मंगलवार, 21 अगस्त 2012

कुछ जज्बात नही होते छुपाये जाने के काबिल


जो होते है फकत चाहे जाने के काबिल  !

ओ लोग नही होते भुलाये जने के काबिल !!


तेरा खलोश अपनी जगह, मेरी मजबूरी समझ ! 


कुछ  दुःख  नहीं होते बताये जाने के क़ाबिल !!


ये सागर  की लहरों जरा ध्यान से पलटना  !

कुछ घरोदे  नही होते मिटाए जाने के क़ाबिल !!

  
बया -य -लव ज़रूरी नही आंखे कह देती है  !
कुछ जज्बात नही होते छुपाये जाने के काबिल  !!